Asean leaders
प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जयपुर यात्रा की तैयारियां शुरू

delhi. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17.18ए 2018 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। वह शहर में 17 सितंबर की दोपहर को पहुंचेंगे। वह सीधे नरुर गांव के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह एक प्राथमिक विद्यालय के छात्रों से मिलेंगे जो एक गैर.लाभकारी संगठन ष्रुम टू रीडष् की सहायता से चल रहा है। बाद मेंए डीएलडब्ल्यू परिसरए में प्रधानमंत्री काशी विद्यापीठ के छात्रों एवं उनके द्वारा सहायता प्राप्त बच्चों के साथ मुलाकात करेंगे।

18 सितंबर को बीएचयू के एम्पीथिएटर मेंए प्रधानमंत्री कुल 500 करोड़ रुपये के बराबर की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे। जि परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें पुरानी काशी के लिए समेकित विद्युत विकास योजना ;आईपीडीएसद्ध एवं बीएचयू में एक अटल इंक्युबेशन सेंटर शामिल हैं। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगाए उनमें बीएचयू का रीजनल ऑपथैलमोलोजी सेंटर शामिल है। प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY