देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल केदारनाथ की यात्रा पर आएंगे। उनकी यात्रा के अगले दिन हिमालयी मंदिर सर्दियों के लिए बंद हो जाएगा।

प्रधानमंत्री केदारपुरी में कई पुननिर्माण परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगे जिसमें आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का नवीनकरण भी शामिल है जो 2013 में आई विनाशकारी बाढ़ में तबाह हो गया था।
पार्टी सूत्रों ने यहां कहा कि मोदी समुद्र के स्तर से करीब 11,660 ऊंचाई पर स्थित प्रसिद्ध मंदिर के पास एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।
गढ़वाल रेंज के डीआईजी पुष्पक ज्योति ने कहा कि जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जहां सुबह करीब साढ़े आठ बजे प्रधानमंत्री पहुंचेंगे। अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी राज्यपाल के के पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अधिकारी करेंगे जिसके बाद वह हिमालयन मंदिर जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण परियोजनाओं की श्रृंखला की आधारशीला रखने में तकरीबन दो घंटे लगाएंगे। डीआईजी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर केदारनाथ में समुचित सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा और दिवाली के मद्देनजर मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है और त्यौहार मनाने के लिए कई पुजारियों ने घर नहीं जाने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY