Prime Minister Narendra Modi talks with '1 crore' beneficiary of Ayushman Bharat

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पोयला बोइशाख के अवसर पर भारत और दुनियाभर के बांग्‍ला भा‍षियों को बधाई दी है।

उन्‍हें ‘शुभो नबो बर्षो’ की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘जीवन के प्रति प्रेम और उत्‍साह का उल्‍लास जो बंगाल के लोगों में दिखता है वह वास्‍तव में दिल को छू लेने वाला है। पोयला बोइशाख के अवसर पर भारत और दुनियाभर के बांग्‍ला भाषियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्‍वर करे, नया वर्ष सभी के लिए समृद्धि, प्रसन्‍नता और अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य लाए।’

LEAVE A REPLY