jaipur. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी 2021 को दूसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 11.50 पर उद्घाटन भाषण देंगे।
खेलों का आयोजन 26 फरवरी से 2 मार्च, 2021 तक किया जाएगा। इन खेलों का आयोजन केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर खेल परिषद तथा जम्मू और कश्मीर शीतकालीन खेल एसोसिएशन के सहयोग से किया है। खेल गतिविधियों में अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्की, स्नोबोर्डिंग, स्की पर्वतारोहण, आइस हॉकी, आइस स्केटिंग, आइस स्टॉक इत्यादि शामिल होंगे। इन खेलों में भाग लेने के लिए 27 राज्यों, संघ शासित प्रदेशों और बोर्डों ने अपनी टीमों को भेजा है।