delhi. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 फरवरी 2019 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जाएंगे। इस दौरान वह 294 किलोमीटर लंबे अंडाल-सेंथिया-पाकुर-मालदा तथा खाना-सेंथिया रेल सेक्शन के विद्युतीकरण का कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर हिजली-नारायणगढ सेक्शन पर तीसरी रेल लाइन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।