जयपुर। जयपुर की बेटी प्रीथू मदन मोहन शर्मा का गुजरात न्यायिक सेवा में चयन हुआ है। उनकी 21वीं बनी है। जयपुर के श्याम नगर में रहने वाले मदन मोहन शर्मा की बेटी प्रीथू ने यह उपलब्धि हासिल की है। गुजरात न्यायिक सेवा के 42 पदों पर भर्ती निकली थी। वकालत कर रही प्रीथू मदन मोहन शर्मा का तीसरी बार में चयन हुआ है। इससे पहले भी वे दो बार गुजरात न्यायिक सेवा की परीक्षा में इंटरव्यू तक गई थी। तीसरी बार वह इंटरव्यू में पहुंची और सफल रही। प्रीथू मदन मोहन शर्मा ने कहा कि उसकी न्यायिक सेवा में जाने की शुरु से ही इच्छा रही। इसलिए एलएलबी भी की और वकालत पेशे से भी जुड़ी रही।
जज बनने के लिए कभी पढ़ाई नहीं छोड़ी। हर रोज नियमित पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता में उनके माता-पिता का खासा योगदान रहा। पिता मदन मोहन शर्मा ने बेटे की तरह दोनों बेटियों को पढ़ाया और आगे बढ़ाया भी। गौरतलब है कि गुजरात न्यायिक सेवा का छह अप्रेल को रिजल्ट जारी हुआ है। इसमें 42 जनों का चयन हुआ है।