औरंगाबाद : कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने आज कहा कि शिवसेना अगर भाजपा विरोधी दलों के साथ आना चाहती है तो पार्टी को पहले राजग से नाता तोड़ कर सत्ता से हटना होगा ।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने संकेत किया कि अगर उनकी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व मंजूरी देता है तो शिवसेना और कांग्रेस के साथ औपचारिक गठजोड़ हो सकता है । चह्वाण ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘आज शिवसेना भाजपा के साथ सत्ता में है और अगर यह अलग होकर भाजपा विरोधी दलों के साथ आना चाहती है तो हमलोग इस पर विचार करेंगे और (गठबंधन के लिए) एक प्रस्ताव दिल्ली भेजा जा सकता है।’’