बीकानेर. बीकानेर की बिजली व्यवस्था को किसी भी सूरत में निजी कंपनी को नहीं सौपने देंगे, इसके लिए हमें जोधपुर डिस्कॉम और राज्य सरकार के खिलाफ कितना भी संघर्ष करना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे और बिकनेर की जनता को उसके मौलिक अधिकार के लिए परेशान नहीं होने देंगे यह बात आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने जिला कांग्रेस कार्यालय में कही| जिला कांग्रेस कार्यालय में आज बीकानेर की बिजली व्यवस्था को निजीकरण के खिलाफ एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए यशपाल गहलोत ने कहा की अभी तक वे इस मसले पर अधिकारियो से वार्ता कर रहे थे लेकिन जोधपुर विधुत विभाग और सरकार के मंत्री अधिकारी इस बात को बहुत हलके में ले रहे है और जबरदस्ती बीकानेर की जनता पर बिजली विभाग के रूप में एक कंपनी का शासन लादना चाहते है जिसके बाद भ्रस्टाचार तो बढ़ेगा ही, साथ ही बिजली जैसी मुलभुत सुविधा के लिए भी आमजन को परेशान होना पड़ेगा जिसे शहर कांग्रेस नहीं होने देगी| हर संभव विरोध सड़क पर जनता के साथ मिलकर किया जाएगा लेकिन निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा| गहलोत ने इसके लिए अलग अलग टीमो का गठन कर कल से उसे हर वार्ड हर गली और सभी वर्गों से संपर्क कर बीकानेर के साथ होने वाले इस अलोकतांत्रिक निर्णय का विरोध करने निर्णय किया जिसे उपस्थित सभी जनो ने समर्थन किया| इसके साथ यशपाल गहलोत ने 27 फ़रवरी को विरोध यात्रा का निर्णय लिया जिसके लिए शहर कांग्रेस के पदाधिकारी कल से हर मोहल्ले में जाकर जनता को इस निर्णय के दुष्प्रभाव बताते हुए उन्हें विरोध यात्रा के लिए जोड़ने का कार्य करेंगे.बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व काबीना मंत्री डॉ.बुलाकीदास कल्ला ने कहा की निजी कंपनी का एक मात्र ध्येय होता है राजस्व की वृद्धि और खुद का फायदा उसके लिए वो अप्रत्यासित तरीके से बिजली दर बढाती रहतीहै और उसके बाद भी उनके नियम और कार्यवाही पर आप कुछ नहीं कर सकते सीधे तौर पर बिजली का निजीकरण आम जनता के साथ उसके अधिकारो पर प्रहार करने जैसा है और निजी कंपनिया फिर माफिया की तरह कार्य करने लगती है| डॉ कल्ला ने कहा की जिस दिन यह निर्णय आया तभी उन्होंने सरकार को आपत्ति दर्ज करवाई और निर्णय बदलने की मांग रखी आपातकालीन बैठक को पीसीसी सदस्य डॉ तनवीर मालावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर मुकेश राजस्थानी कन्हयालाल कल्ला हारून राठौड़ मासूक अहमद हीरालाल हर्ष उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सांखला अरविन्द मिढ़ा टिंकू भाटी महासचिव अनिल कल्ला आनंद जोशी प्रवक्ता गौरीशंकर व्यास सचिव राजेश आचार्य लक्ष्मीनारायण प्रजापत हर्षवर्धन जोशी देवेन्द्र बिस्सा मनोज किराडू हसन अली राहुल जदूसंगत विकास तंवर अब्दुल रहमान लोदरा श्याम कुमार तंवर मोहमद फारूक मनोज चौधरी एजाज पठान सोहन चौधरी पार्षद यूनिस अली पार्षद समीउल्लाह युथ कांग्रेस अध्यक्ष अरुण व्यास महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ एससी विभाग सभाग महासचिव जितेंद्र नायक युथ सचिव मेक्स नायक इंटक महिला अध्यक्ष राजू देवी व्यास ब्लॉक अध्यक्ष महिला आशा देवी स्वामी मुमताज बानो ममता सोनी पवन सोनी युवा नेता सुमित कोचर सेवादल के अकबर अली कार्यकारिणी सदस्य जाकिर पठान नूर मोहमद नागौरी राकेश उपाध्याय रविकांत वाल्मीकि भवानी गरग प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए विरोध यात्रा हेतु सुझाव प्रेषित किये साथ ही आंदोलन के हर पारुप पर अपना समर्थन व्यक्त किया.