नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा की अपकमिंग हॉलीवुड मूवी बेवॉच का प्रीमियर शनिवार को हुआ। इस दौरान प्रियंका चौपड़ा का हॉट लुक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। इस प्रीमियर के दौरान प्रियंका के साथ अचानक ऐसा वाकिया घटित हुआ, जिसकी कल्पना वे खुद भी नहीं सकतीं थीं। अचानक घटे इस वाकिए के दौरान बनाया जा रहा वीडियो जब वायरल हुआ तो उनके फैनस को यह नागवार गुजरा। दरअसल मियामी में प्रियंका की अपकमिंग हॉलीवुड मूवी बेवॉच के प्रीमियर के दौरान उनके को-स्टार डवेन जॉनसन ने शिरकत की। इस मूवी की पूरी स्टार कास्ट के साथ प्रियंका ने यह प्रीमियर अडेंट किया। जब वे ब्लू गॉउन में अपने हॉट अंदाज के साथ पहुंची तो उनके पीछे-पीछे डवेन जॉनसन में पहुंचे। प्रियंका के साथ हुए उनके अभिवादन के दौरान जॉनसन उनके समीप जाने से खुद को न रोक सके। जॉनसन जब उनके समीप से गुजरे तो उन्होंने प्रियंका को किस कर डाला। हालांकि प्रियंका ने उसे गंभीरता से नहीं लिया और प्रीमियर की फोटोज इंस्टाग्राम पर खुद शेयर की। बेवॉच 1990 के एक मशहूर टीवी सीरियल का संस्करण है। जिसमें प्रियंका एक नेगेटिव रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में प्रियंका के साथ डवेन जॉनसन व जॅक अफ्रॉन सरीखे कलाकारों ने काम किया है। बेवॉच 25 मई को रिलीज होगी।

This is so cute ? #priyankachopra #dwaynejohnson #therock #baywatch #bebaywatch #hollywood @priyankachopra @therock #victrorialeeds

A post shared by Priyanka Chopra ❥ (@priyankalovers) on

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY