जयपुर। देश में एक बार फिर से कबड्डी-कबड्डी की गुंज 28 जुलाई से सुनाई देगी। प्रो कबड्डी लीग (ले पंगा) का नया सीजन आगामी शुक्रवार से शुरु होगा। जिसके लिए सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए जर्बदस्त तैयारी कर रही हैं। जयपुर की टीम पिंक पैंथर्स ने पहला सीजन अपने नाम किया था मगर उसके बाद वह इसे दोबारा नहीं जीत पाई है। हालाकि उनके खेल में उतार-चढ़ाव भी आते रहे हैं। अब पिंथ पैंथर्स के साथ प्रो कबड्डी लीग के स्टार खिलाड़ी मंजीत छिल्लर भी जुड़े गए हैं जिससे यह टीम मजबूत हो गई है। पिंक पैंथर्स के मालिक अभिषेक बच्चन ने कहा कि निलामी में सबकुछ अपनी मर्जी से नहीं होता है मैं यह जरुर चाहता था कि मंजीत हमारी टीम से जुड़े और मैं उन्हें अपनी टीम में जोड़कर खुश हूं। हमारी टीम में और भी अनुभवी और नए खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है। सीजन बहुत लंबा है फिटनेस को लेकर समस्या आ सकती है इसलिए कवर के तौर पर आपकी बैंच स्ट्रैंथ मजबूत होनी चाहिए। हमारे खिलाड़ी पूरे साल कबड्डी खेलते हैं और पिछले एक महिने से यहां अभ्यास कर रहे हैं। उनके साथ हमारी मेडिकल टीम भी है जो उनकी फिटनेस पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। अभिषेक से पूछने पर उन्होंने यह भी बताया कि आईपीएल टीम खरीदने में उनकी कोई रूचि नहीं है। वे कबड्डी से ही खुश है इसके अलावा उनकी एक फुटबाल टीम भी है। उन्होंने कहा इनके अलावा फिल्मों में भी काम करना पड़ता है। जिस कारण समय की समस्या है। अभिषेक ने कहा कि देश में जितनी भी लीग चलती है उनमें आईपीएल के बाद सबसे अधिक दर्शक प्रो.कबड्डी लीग के हैं। यह हमारे लिए काफी सम्मान की बात है कि लोग इस खेल को इतना पसन्द करते हैं।

LEAVE A REPLY