-युवाओं, महिला उद्यमियों, प्रोफेशनल्स तथा प्रतिभावान छात्रों के साथ बजट पूर्व परामर्श
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि युवा, महिला उद्यमी, प्रोफेशनल तथा प्रतिभावान विद्यार्थी समाज का महत्वपूर्ण अंग होने के साथ ही विकास की प्रमुख कड़ी हैं और नीति निर्माण की प्रक्रिया में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि राज्य बजट सभी वर्गों को विकास की धारा में समान रूप से आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर सके, इसके लिए राज्य सरकार सभी के सुझावों के आधार पर समग्र एवं संतुलित बजट तैयार करेगी। राजे शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कांफ्रेंस हाॅल में युवाओं, महिला उद्यमियों, प्रोफेशनल्स, खिलाड़ियों तथा प्रतिभावान छात्रों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आप सबके नये-नये आइडिया राज्य बजट को प्रोग्रेसिव बनाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पूर्व में भी सभी वर्गों के सुझावों को शामिल करते हुए बेहतर बजट तैयार किए हैं। जिसका परिणाम रहा कि चार साल में प्रदेश में विकास के वे काम हुए जो पिछले 50 साल में भी नहीं हुए। हम उन क्षेत्रों में विकास का उजियारा पहुंचा पाए जहां आज तक कोई सरकार नहीं पहुंची थी। राजे ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में राजस्थान में बेहतरीन काम हुआ है। यहां की कई योजनाएं देशभर में सराही गई हैं। राजश्री और भामाशाह उनमें प्रमुख हंै। राजश्री योजना में अब तक करीब 9 लाख बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने महिला उद्यमियों से कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके सशक्तीकरण के लिए राज्य सरकार के साथ भागीदारी निभाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास और स्टार्ट अप के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। युवा इन योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को मौका मिले तो वे कुछ अलग कर दिखाने की क्षमता रखते हैं जरूरत सिर्फ उन पर भरोसा करने की है। उत्साह और ऊर्जा से लबरेज नई पीढ़ी के इनोवेटिव आइडिया से विकास की रफ्तार और बढ़ेगी। इसलिए आप सब सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। राजे ने बैठक में सभी प्रतिभागियों के सुझावों को गंभीरता से सुना और कहा कि उनके उपयोगी और अच्छे सुझावों को बजट में सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त डीबी गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्य, बोर्ड एवं आयोगों के अध्यक्ष, मुख्य सचिव एनसी गोयल एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।