Proper development of media is essential to protect democratic values

जयपुर। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए मीडिया का समुचित विकास जरूरी है लेकिन वर्तमान परिवेश में प्रिंट मीडिया संकट के दौर से गुजर रहा है। स्वस्थ पत्रकारिता गंभीर चुनौतियों से रुबरु है। यह विचार बुधवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में एसोसिएशन आॅफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आॅफ इंडिया की ओर से समाचार पत्रों की समस्याओं पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं डॉ. अनन्त शर्मा अभिनन्दन समारोह में उभरकर सामने आए। वरिष्ठ पत्रकार अशोक चतुवेर्दी की अध्यक्षता एवं प्रदेश अध्यक्ष आशा पटेल के संयोजन में आयोजित कार्यशाला में महेन्द्र मधुप, विनोद भारद्वाज एवं नारायण बारेठ विशिष्ट वक्ता थे और इसका संचालन एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्याम आचार्य ने किया। कार्यशाला में डॉ. अनन्त शर्मा को एसोसिएशन का राष्ट्रीय संगठन मंत्री निर्वाचित होने पर उनका अभिनन्दन किया गया।

अशोक चतुवेर्दी ने माला पहनाकर, आशा पटेल ने साफा पहनाकर, अनिल यादव ने शॉल ओढ़ाकर, अमृता मौर्य ने सम्मान प्रतीक देकर उनका सम्मान किया। अन्य प्रतिनिधियों ने भी चित्र एवं प्रतीक चिह्न देकर उनका अभिनन्दन किया। डॉ. अनन्त शर्मा इस अवसर पर कहा कि पत्रकारों को उनका वाजिब हक मिलना ही चाहिए और इसके लिए वे हर संभव संघर्ष के लिए तैयार हैं। उन्होंने डीएवीपी एवं डीआईपीआर की विसंगतिपूर्ण नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए इनमें तत्काल बदलाव की मांग की और लघु व मध्यम अखबारों को जीएसटी की वजह से आ रही परेशानियों से मुक्त कराने का आश्वासन दिया। कार्यशाला में प्रदेश भर से आए लघु एवं मध्यम समाचार पत्र स्वामियों एवं संपादकों ने इन अखबारों के सामने आ रही समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। राज्य शाखा के महासचिव आनन्द जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं जोधपुर के धर्मेन्द्र सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY