नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज बताया कि उसने बिहार के मुंगेर में रहने वाले एक कुख्यात अपराधी की 4.23 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है।ईडी ने कहा कि भरत यादव की कुर्क की गयी संपत्तियों में एक होटल, कुछ भूखंड और कुछ जीवन बीमा पॉलिसियां हैं।
एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि यादव मुंगेर का कुख्यात अपराधी है। वह हत्या, डकैती, जबरन वसूली और जालसाजी आदि कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।ईडी ने यादव के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन रोकथाम कानून के तहत उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया।एजेंसी के अनुसार जांच में पता चला कि यादव ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर बड़ी मात्रा में नकदी जमा की है।