जम्मू. जम्मू के सुंजवान सेना शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज विधायकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस आतंकी हमले में दो जेसीओ शहीद हो गये। जैसे ही सभा शुरू हुई, विधायकों ने पार्टी लाइन से हटकर एक सुर में आतंकवादी हमले की निंदा की और सरकार से इस बारे में एक बयान देने की मांग की।
भाजपा विधायक रवींद्र रैना के नेतृत्व में भगवा दल के सभी विधायक अपने सीट पर खड़े हो गये और इस आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान-विरोधी नारे लगाने लगे। नेशनल कांफ्रेंस के सदस्य अली मोहम्मद सागर, माकपा विधायक एम वाई तारीगामी और कांग्रेस नेता उस्मान माजिद ने इस हमले की निंदा की। नारेबाजी के बीच सदन में हंगामा शुरू हो गया भाजपा विधायकों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाने से गुस्साए एनसी नेता मोहम्मद अकबर लोन पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने लगे जिसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने कुछ टिप्पणी की जिसके बाद पूरे विपक्ष ने भारी हंगामा शुरू कर दिया।
इसके बाद अध्यक्ष ने 15 मिनट तक कार्यवाही स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद विपक्षी नेताओं ने इन टिप्पणियों को हटाने की मांग की। जम्मू के सुंजवान शहर में स्थित सेना के एक शिवर पर आज तड़के आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें दो जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए जबकि एक कर्नल रैंक का अधिकारी और एक सैन्य कर्मी की बेटी समेत चार लोग घायल हो गए।