जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनसमस्याओं का पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ समाधान करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि कोई भी नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
मुख्यमंत्री गुरूवार को दौसा जिले की बोरोदा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर पात्र नागरिक को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिले। इसके लिए 22 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शिविरों में मौजूद रहकर जनसमस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
गहलोत ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 5 लाख रूपये तक के कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। इससे लोग इलाज में लगने वाले भारी-भरकम खर्चे की चिंता से मुक्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी गरीब व्यक्ति इस योजना में अपना पंजीयन नहीं करवा पाये हैं, तो ऎसे लोगों को चिन्हित कर जिला कलक्टर योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान शिक्षा के मामले में देश में अग्रणी राज्य है। प्रदेश में 123 नए कॉलेज खोले गए हैं। बालिकाएं उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित हों, इसके लिए 500 एवं इससे अधिक बालिकाओं के नामांकन वाले उच्च माध्यमिक विद्यालयों को कॉलेज में क्रमोन्नत किए जाने का निर्णय किया गया है। सरकार अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोल रही है। इन सब फैसलों से प्रदेश के युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने के बेहतर अवसर मिल रहे हैं।
गहलोत ने कहा कि ईसरदा बांध परियोजना का कार्य तेज गति से चल रहा है। सरकार का प्रयास रहेगा कि यह काम जल्द पूरा हो और दौसा जिले की जनता को इसका लाभ मिले। इस अवसर पर विधायक मुरारी लाल मीना ने चौरडी स्कूल को क्रमोन्नत करने, बोरोदा स्कूल में कृषि संकाय एवं काली पहाडी स्कूल में विज्ञान विषय खोलने की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को आज ही इस संबंध में आदेश जारी करवाने के लिए कहा।
शिविर में डोटासरा ने कहा कि अभियान में गांव-ढाणी तक लोगों को बड़ा लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में दौसा विधायक मुरारी लाल मीना ने क्षेत्र में विकास कार्यों से आये परिवर्तन की चर्चा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र आज विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह मुख्यमंत्री की देन है। उन्होंने कहा कि गहलोत से क्षेत्र के विकास के लिये जो मांगा वही मिला है।