Puducherry

नयी दिल्ली : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज आरोप लगाया कि उपराज्यपाल किरण बेदी की ‘कार्यप्रणाली केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासक से अधिक विपक्ष के नेता की तरह है।’ नारायणसामी ने संवाददाताओं से यहां कहा कि उन्होंने ‘उपराज्यपाल से अपनी संवैधानिक और सांविधिक सीमाओं को पार’ नहीं करने एवं ‘चुनी गई सरकार के दैनिक कार्यों में दखल नहीं देने का आग्रह किया है।’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनकी कार्यप्रणाली पर विरोध जताते हुए 15 से अधिक मौकों पर पत्र लिखा।

लेकिन वह प्रशासक से अधिक विपक्ष के नेता के तौर पर काम करती हैं।’’ मुख्यमंत्री ने बेदी की कार्यप्रणाली को ‘निरंकुश’ बताते हुए उसकी निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही दुखद है कि बेदी ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर पर्यटकों की संख्या में इजाफे के मद्देनजर पुलिस की तैनाती की योजना बनाने के लिए कल पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी।’’

 

LEAVE A REPLY