Puducherry government will provide monthly help to young lawyers

पुडुचेरी। पुडुचेरी सरकार ने आज एक योजना की घोषणा की जिसके तहत इस केंद्र शासित प्रदेश की बार काउंसिल से
पंजीकृत प्रत्येक नए वकील को 3,000 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी। संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी राज्य बार एसोसिएशन की तरफ से एक याचिका पेश की गई थी कि वकालत के पेशे में आने वाले युवा वकीलों को मासिक सहायता मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा, ' याचिका को स्वीकार करते हुए सरकार ने हर महीने युवा वकीलों को 3000 रुपये मुहैया कराने की योजना शुरू की है। यह सहायता बार काउंसिल में आने वाले नए वकीलों को तीन साल के लिए दी जाएगी।' मुख्यमंत्री ने कहा, ' यह सहायता युवा वकीलों को इस पेशे में स्थापित करने में मदद करेगी।

LEAVE A REPLY