एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) पहियों को लॉक होने से रोकता है। दरअसल, तेज या अचानक ब्रेक मारने पर गाड़ी के पहिए लॉक हो जाते हैं और गाड़ी फिसल जाती है। एबीएस गाड़ी को फिसलने से रोकता है। जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल विभाग के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा, “एबीएस के लिए हमें ग्राहकों से बहुत बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त हुए हैं और इसलिए हमने इस तकनीक को एनएस200 में पेश किया। उन्होंने आगे कहा कि एबीएस संस्करण बाइक के प्रदर्शन और आकर्षण को बढ़ाने के साथ बाजार में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा।”
नयी दिल्ली: बजाज ऑटो ने आज पल्सर एनएस200 का नया संस्करण बाजार में पेश किया। नई बजाज पल्सर एनएस200 सुरक्षा सुविधा एबीएस से लैस है। दिल्ली में इस मोटरसाइकिल की शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है। पल्सर एनएस200 में 200 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है।