जयपुर। जम्मू कश्मीर में पुलवामा हाइवे पर सीआरपीएफ काफिले पर फिदायीन हमले में चालीस जवानों की शहादत के बाद देश में उबाल सा आ गया है। आतंकी हमले के जिम्मेदार पाकिस्तान में शरण लिए हुए जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के अजहर मसूद और पाकिस्तान के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए। पाकिस्तान के झण्ड़े जलाए गए और केन्द्र सरकार से पाकिस्तान व आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। उधर इस आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्री भी गुस्से में है। वे भी आतंकियों के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत ने आतंकी हमले में शहीद सैनिकों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि हमें दुश्मनों के खिलाफ जवाबी कार्यवाही करनी चाहिए। हम चुप है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम कायर है। इस हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए रानौत ने कहा कि दुश्मनों ने हमारे देश पर हमला किया है और हमें खुली चुनौती दी है। सरकार को भी जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा हमारी चुप्पी को कायरता समझा जाएगा। सभी को एकजुट होकर दुश्मन को सबक सिखाने की कार्रवाई करनी चाहिए।