– मां के कहने पर खरीदा 6 रुपए की लॉटरी टिकट, निकला एक करोड़ रुपए कैश का इनाम
लुधियाना. पंजाब के फिरोजपुर में तैनात एक पुलिसवाले की 6 रुपए में किस्मत बदल गई। कुलदीप सिंह नामक इस कांस्टेबल ने 6 रुपये का लॉटरी टिकट खरीदा था जिस पर उसका 1 करोड़ रुपए कैश का इनाम निकल आया। बेहद सामान्य तरीके से गुजर-बसर करने वाले कुलदीप सिंह का परिवार और उसकी मां खुशी से फूले नहीं समा रहे।
पंजाब पुलिस के कांस्टेबल कुलदीप सिंह मूलत:राजस्थान में श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं। जॉब की वजह से वह कुलदीप राजस्थान से पंजाब आ गया। परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी और 8 साल का एक बेटा है। कुलदीप सिंह की पोस्टिंग इस समय फिरोजपुर जिले में है। वह फिरोजपुर पुलिस की क्विंक रिस्पॉन्स टीम में तैनात है और किसी न किसी काम से लुधियाना आते रहते हैं।
कुलदीप ने बताया कि उनकी मां बलजिंदर कौर ने 6 महीने पहले एक दिन अचानक उससे लॉटरी खरीदने को कहा। मां का कहना था कि उसकी लॉटरी जरूर निकलेगी। मां के बार-बार कहने पर उसने 6 महीने पहले लॉटरी का टिकट खरीदना शुरू किया। तकरीबन 4 महीने पहले उसकी 6 हजार रुपए की पहली लॉटरी निकली तो सब बहुत खुश हुए। कुलदीप ने बताया कि वह नागालैंड स्टेट लॉटरीज का टिकट ही खरीदते हैं जिसका रोज दिन में तीन बार ड्रॉ निकलता है। यह ड्रॉ सुबह 8 बजे, दोपहर 1 बजे और रात 8 बजे निकलता है। वह जब भी फिरोजपुर से लुधियाना आता है तो लॉटरी की टिकट खरीद लेता है। 2 अगस्त को ही उसने लुधियाना में गांधी ब्रदर्स से नागालैंड स्टेट लॉटरी के टिकटों की एक कॉपी खरीदी थी। डेढ़ सौ रुपए की इस कॉपी में लॉटरी के कुल 25 टिकट थे और इनमें से हर टिकट की कीमत 6 रुपए थी।
कुलदीप के अनुसार, दो अगस्त की शाम को वह फिरोजपुर में ड्यूटी पर था। उसी समय उसके पास लुधियाना में गांधी ब्रदर्स से फोन आया। फोन करने वाले दुकानदार ने जब बताया कि उसकी एक करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है तो एकबारगी उसे यकीन ही नहीं हुआ। उसने कभी सोचा नहीं कि उसकी एक करोड़ की लॉटरी निकलेगी। हालांकि वह ये ख्वाब जरूर देखा करता था कि कभी बड़ी लॉटरी निकलेगी लेकिन किस्मत इस तरह बदल जाएगी, इसका अंदाजा नहीं था। गंगा नगर स्थित अपने घर में मां बलजिंदर कौर के साथ खुशी मनाते हुए कुलदीप ने कहा कि वह लॉटरी में निकले एक करोड़ रुपए से अपने बेटे को अच्छी स्टडी दिलवाएंगे। साथ ही समाज में निचले स्तर से आने वाले जरूरतमंद बच्चों की मदद करेंगे। वह गुरुघर में भी कुछ रकम चढ़ाकर वाहेगुरु का शुक्राना करेंगे। कुलदीप ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में अच्छा और बुरा, दोनों तरह का समय देखा है। आज भगवान ने उनके परिवार को खुशियां मनाने का दिन दिया है। यह सब वाहेगुरु का ही आशीर्वाद है।

LEAVE A REPLY