jaipur.पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत ने कहा कि भगवान रामदेव के अनुसरण से समाज को नई दिशा मिल सकती है। उन्होंने आह्वान किया कि समाज में व्याप्त बुराइयों को जड़ से समाप्त करने के लिए हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। श्री केसावत यहां शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के भीम नगर गांव में बाबा रामदेव के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समरसता से समाज को नई दिशा मिलती है। इसलिए सबको मिलजुल कर रहना चाहिए। इससे पूर्व बैरवा समाज की ओर से गोपाल केसावत का अभिनंदन किया गया।
आयोजन समिति के संयोजक ने बताया कि भीम नगर में बाबा रामदेव के मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई। समाज की ओर से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बेरवा समाज की महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। मंत्रोच्चार के बीच बाबा रामदेव की प्रतिमा को स्थापित किया गया और आरती के साथ प्रसादी वितरण भी हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि महावीर पारीक और मीडिया समन्वयक महावीर मीणा थे। समारोह में समाज के बालूजी, नारायण जी, रामस्वरूप, शंकरलाल, सवाई राम, लादूराम, धनाराम, देवीलाल, रामलाल, महावीर प्रसाद, गोपाल लाल, छोटू राम, उगमाराम, रामा जी, मगनाराम, नारू लाल और भेरुलाल जी सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।