लखनऊ। यूं तो राजनीति में रोज नई-नई उठापटक चलती ही रहती है । बयानबाजी भी होती है आरोप और प्रत्यारोप भी होते हैं और खबरें भी बनती है मगर कई बार हमारे जनप्रतिनिधि कुछ ऐसा काम कर जाते हैं कि लोगों की नजर में वे हीरो बन जाते हैं और चहुंओर उनकी तारीफ होती है लोग चर्चा करते हैं कि फलां-फलां नेता ने आज तो अच्छा काम किया है देश को ऐसे ही नेताओं की जरुरत है आदि। आज हम आपको ऐसे ही एक नेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इंसानियत की मिसाल देते हुए घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाकर उन्हें राहत प्रदान की। यूपी के फरुर्खाबाद से बीजेपी विधायक सुनील दत्त द्विवेदी ने सड़क हादसे में घायल तीन लोगों को न सिर्फ अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, बल्कि अस्पताल में स्ट्रेचर कम पड़ने पर एक घायल को अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए। बता दें, कि फरुर्खाबाद में नेकपुर दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। तभी वहां से विधायक सुनील दत्त द्विवेदी वहां से गुजर रहे थे।
सड़क पर घायलों को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवाया और तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं अस्पताल में स्ट्रेचर की कमी थी। ऐसे में मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए विधायक अपनी पीठ पर मरीज को उठाकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। खुद विधायक के द्वारा घायलों को पहुंचाने से अस्पताल के कर्मचारी भी तुरंत काफी हरकत में आ गए। सभी घायलों को तुरंत ही उपचार शुरू किया गया। घटनास्थल पर बीजेपी विधायक के एक समर्थक ने सड़क हादसे का एक वीडियो भी बना लिया। जिसको बीजेपी विधायक ने अपने फेसबुक पर पोस्ट भी किया है। गौरतलब है कि सुनील दत्त द्विवेदी बीजेपी के कद्दावर नेता रहे ब्रह्मदत्त द्विवेदी के पुत्र हैं, जिनकी 1997 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं कुछ दिन पहले ही यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। बीजेपी विधायक सुनिल द्विवेदी के इस नेक कदम की हर तरफ चर्चा हो रही हैं।