जयपुर। कांग्रेस के प्रवक्ता और जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान सरकार के पंचायत मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के उस बयान पर बड़ा पलटवार किया है, जिसमें राठौड़ ने कहा था कि अलवर से भंवर जितेन्द्र सिंह का टिकट काटकर कांग्रेस ने राजपूत समाज के साथ धोखा किया है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि भंवर जितेन्द्र सिंह के कहने पर ही डॉ.कर्ण सिंह यादव को अलवर से प्रत्याशी बनाया है।
आज राजेन्द्र राठौड़ खूब बोल रहे हैं, लेकिन तब वे क्यों चुप रहे, जब राजपूत समाज और भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह का टिकट काटकर कर्नल सोनाराम को टिकट दे दिया था। जसवंत सिंह को कोमा में पहुंचाने वाली भाजपा के बारे में कुछ क्यों नहीं बोला। वे तब क्यों चुप्पी साधे रहे, जब भाजपा के पितृपुरुष और राजस्थान में भाजपा को स्थापित करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के निधन के बाद एक भी योजना लागू नहीं की और ना ही भाजपा के कार्यक्रमों में उनका जिक्र होता है। जैसलमेर के चतर सिंह हत्याकांड और आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर में जब राजपूत समाज सड़कों पर आंदोलन कर रहा था, तब राठौड़ साहब क्या कर रहे थे। क्यों नहीं राठौड़ समाज के साथ खड़े हुए।
क्यों समाज को आज तक न्याय नहीं दिला पा रहे हैं। सरकार में मंत्री होने के बाद भी राजूपत समाज के युवाओं पर क्यों झूठे मुकदमे दर्ज हुए और क्यों उनकी गिरफ्तारी हुई? तब वे कहां थे और क्यों नहीं राज्य सरकार की राजपूत समाज पर दमनकारी नीतियों पर बोले। राजपूत समाज भाजपा और भाजपा सरकार को समझ गया है। राजपूत समाज के साथ सरकार ने जो वादाखिलाफी और उपेक्षा की, उसकी पूरी कीमत वह उप चुनाव और विधानसभा चुनाव में वसूलेगा।