Queen Avanti Bai Lodha statue unveiled can not be made in the boundaries of caste

पिछडे़ क्षेत्रों का विकास कर अग्रणी बनायेंगे-मुख्यमंत्री
झालावाड़/जयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि महापुरूषों एवं वीरांगनाओं को स्थान विशेष एवं जाति की सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता। वे सम्पूर्ण राष्ट्र की धरोहर हैं। महारानी अवन्ती बाई लोधा जैसी वीरांगनाओं ने विदेषी आक्रांताओं से लड़ाई लड़ी। यही वजह है कि इस देष की आत्मा को कोई विदेषी आक्रांता गुलाम नहीं बना सका।श्री कल्याण सिंह बुधवार को झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में महारानी अवन्ती बाई लोधा की विषाल प्रतिमा के अनावरण के बाद आयोजित विषाल आमसभा को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पाण्डे, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई और महारानी अवन्ती बाई जैसे कई वीरों एवं वीरांगनाओं ने त्याग और बलिदान की मिसाल पेष की। ऐसे व्यक्तित्वों से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो समाज अपने अतीत, अपने महापुरूषों और वीरांगनाओं को भूल जाता है वह समाज पिछड़ जाता है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के कुषल नेतृत्व की मुक्त कंठ से प्रषंसा की और कहा कि राजे ने पिछडे़ क्षेत्रों तथा उपेक्षित एवं वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काफी कार्य किए हैं। वे प्रदेष की सषक्त एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री सिद्ध हुई हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को हाथ उठाकर संकल्प दिलाया कि वे अपने गांव को नषा मुक्त एवं गंदगी मुक्त बनायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और महारानी अवन्ती बाई लोधा की प्रतिमा अनावरण के इस कार्यक्रम को पूरे क्षेत्र के लोग याद रखेंगे।

राजे ने कहा कि पहले अति पिछड़ा माने जाने वाला मनोहरथाना क्षेत्र आज विकास की राह पर अग्रसर है। क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण से यहां कायापलट हो गई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के अति पिछडे़ एवं पिछडे़ क्षेत्रों को अग्रणी बनाने का काम हमारी सरकार पिछले चार साल से कर रही है। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ एवं धौलपुर जैसे पिछडे़ माने जाने वाले जिलों में कई विकास कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि झालावाड़ संसदीय क्षेत्र में जो कायापलट हुआ है उसमें क्षेत्र के लोगों का पूरा सहयोग मिला है। पिछले 30 साल से सभी ने परिवार की तरह साथ दिया है और मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी की एकजुटता ने मिसाल कायम की है। राजे ने हजारों की संख्या में मौजूद जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मनोहरथाना में आईटीआई खोली जायेगी और अकलेरा में बाढ़ के पानी की समस्या के समाधान के लिए करीब 10 करोड़ की लागत से मुख्य नाली पक्की की जायेगी। उन्होंने कहा कि मनोहरथाना कस्बे के विकास में हमारी सरकार ने कोई कमी नहीं रखी। करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से मनोहरथाना से अकलेरा, हरनावदा, बीनागंज और राजगढ़ को जोड़ने वाली 4 सड़कों का निर्माण कराया गया है।

तीन करोड़ की लागत से मनोहरथाना हरनावदा से बारां को जोड़ने वाली जतावा पुलिया बनाई जा रही है। इसके अलावा 7 करोड़ रुपये की लागत से मनोहरथाना में सीसी रोड और 10 करोड़ की लागत से कालीखाड़़ नदी पर एक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करवाया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018-19 के बजट में परवन वृहद पेयजल पेयजल परियोजना की घोषणा की गई है, जिसका लाभ मनोहरथाना के 130 गांवों को मिलेगा। इसके अलावा 10 करोड़ की लागत से चुरेलिया से सन्याघाट तक 4.5 किमी सड़क एवं नेवच नदी पर विंटेज काजवे का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र में 15 किमी नई सड़के बनाने का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है। श्रीमती राजे ने कहा कि वीरों, वीरांगनाओं और महापुरूषों का गौरवषाली इतिहास जन-जन तक पहुंचाने के लिए 30 पैनोरमा बनाए जा रहे हैं। इसमें एक पैनोरमा महारानी अवन्ती बाई का भी है।

उन्होंने महारानी अवन्ती बाई की सुन्दर प्रतिमा बनवाने के लिए लोधा समाज को बधाई दी। इससे पहले राज्यपाल श्री कल्याण सिंह एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने महारानी अवन्ती बाई लोधा की विषाल प्रतिमा का अनावरण किया।   इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, अखिल भारतीय लोधा समाज के अध्यक्ष श्री विपिन डेविड, विधायक श्री कंवर लाल मीणा, श्री रामचंद्र सुनारीवाल, झालावाड़ जिला प्रमुख श्रीमती टीना भील, मनोहर थाना प्रधान श्रीमती मोरम बाई तंवर, अखिल भारतीय लोधा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजेंद्र सिंह लोधा, पुलिस महानिरीक्षक श्री विशाल बंसल, जिला कलक्टर श्री जितेन्द्र सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY