राहुल गाँधी राजस्थान की राजनीति से है अनभिज्ञ, राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली कांग्रेस के नेता भी है अनुभवहीन: राजेन्द्र राठौड़
जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी के बयानों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ दिल्ली के कांग्रेस नेताओं को भी राजस्थान की राजनीति का क, ख, ग पता नहीं है। राहुल गाँधी अपनी सभाओं में जिस तरह से बिना तथ्य, अनर्गल बयान देते है, उससे स्पष्ट हो चुका है कि वे जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है। मंत्री राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे की अभी तक घोषणा नहीं कर पाई है। हालांकि राहुल गाँधी गहलोत और पायलट को पास लाने के लिए सार्वजनिक मंचों पर उनके हाथ मिलवाने का काम कर रहे है।
राहुल गाँधी की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए टिकटार्थियों को बुलाया जाता है, जिससे दिखावे का माहौल बनाया जा सकें। राठौड़ ने कहा कि राहुल गाँधी ने आज जिस तरह से लोगों को झूठ बोलकर भ्रमित करने का काम किया है, इससे स्पष्ट हो गया है कि सŸाा पाने की चाहत में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। राहुल को ज्ञात नहीं है कि प्रदेश की भाजपा सरकार (एनसीईआरटी की रिपोर्ट) शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है। भाजपा के शासनकाल में 78 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने 26 हजार पदों के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती को रोकने का काम किया है। राठौड़ ने कहा कि आईपीसी के दर्ज मामलों में भी कमी आई है। वहीं महिला अत्याचारों के मामले में भी भाजपा सरकार के समय में कमी आई है। राहुल ने सबसे बड़ा झूठ तो यह कहा है कि भाजपा ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, जबकि यह सभी को ज्ञात है कि भाजपा सरकार ने किसानों का 50 हजार रुपए तक का ऋण माफ किया है।