जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अलवर, बुहाना और सलू बर में चुनावी सभाएं की। चुनावी सभाओं में राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम वसुंधरा राजे पर जमकर निशाने साधते हुए कहा कि इनके राज में देश और राजस्थान का विकास रुक गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने हर भाषण में भारत माता की जयकारे लगाते हैं, लेकिन वे काम सिर्फ अनिल अंबानी के लिए करते हैं। पीएम मोदी को अनिल अंबानी, नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी की जय बोलना चाहिए। मोदी ने ना तो युवाओं को रोजगार दिए हैं और ना ही जो वादे किए हैं, वे पूरे किए। देश आज भी अच्छे दिन के लिए तरस रहा है। सेठ बैंकों का पैसा लेकर विदेश भाग रहे हैं, लेकिन वे चुपचाप बैठे हुए हैं। ना तो बैंकों को लूटने वालों को रोक पाए और ना ही इन्हें देश में ला पा रहे हैं्।
मोदी खुद को देश का प्रधान सेवक और चौकीदार बताते हैं, लेकिन चौकीदार के सामने ही बड़े बड़े सेठ करोड़ों रुपए लेकर भाग गए। लाखों युवा रोजगार में अभाव में बेकार बैठे हुए हैं। नौकरी नहीं मिलने से वे खुदकुशी कर रहे हैं। किसान भी आत्महत्या करने को मजबूर है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री को युवाओं व किसानों से बात करने की फुर्सत नहीं है। पीएम मोदी रफाल सौदे घोटाले, सेठों के विदेश भागने के बाद से ना तो भ्रष्टाचार की बात करते हैं और ना ही किसानों, युवाओं के हित की। वे सिर्फ जुमलेबाजी और थोड़ी घोषणाएं करके जनता को गुमराह कर रहे हैं। लेकिन जनता अब भ्रम में नहीं आने वाली है। देश की जनता सब समझ चुकी है। राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने तो सारी हदें पार की। पांच साल तक ना तो जनता से मिली और ना ही जनता दुख दर्द समझा। अब जनता भी इन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।