raahul par shivaraaj ke bete ne thonka maanahaani ka daava

भोपाल। एक बार फिर राहुल की फिसलती जुबान भारी पड़ गई। अक्सर देखने में आता है कि राहुल गांधी भाषणों के दौरान कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उनकी सारी मेहनत का श्रेय भाजपा को मिल जाता है और कांग्रेसी बगले देखने लगते हैं ताजा घटनाक्रम में कुछ ऐसा ही हुआ है जहां राहुल ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम पनामा पेपर मामले में लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौतरफा घिर गए हैं। कन्फ्यूजन में पनामा घोटाले में सीएम के बेटे का नाम लेने पर राहुल ने गलती तो जरूर मानी लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया है।

इससे एक बार फिर जाहिर हो गया है कि राहुल गाँधी किसी भी काबिल नही क्योंकि उन्हे पता ही नही चलता कि वो क्या बोल रहे हैं राहुल के यू-टर्न पर शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा, ‘अगर कोई जूनियर नेता ऐसा आरोप लगाता तब बात अलग होती लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष खुद इस तरह के आरोप लगा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हालांकि अगर वह (राहुल) माफी मांगते हैं तो इस पर विचार करूंगा।’
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल ने पहले पनामा पेपर्स मामले में शिवराज और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम लिया था। गलती पर सफाई देते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी में इतना भ्रष्टाचार है कि कल मैं कन्फ्यूज हो गया था। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम ने पनामा नहीं किया, उन्होंने तो ई-टेंडरिंग और व्यापम घोटाला किया है।

LEAVE A REPLY