जयपुर। प्रदेश में सुचारू एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से शनिवार को प्रदेशभर में राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का 480 टीमों द्वारा वृहद निरीक्षण किया गया। विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि निरीक्षण टीमों ने राजकीय चिकित्सा केंद्रों में चिकित्सा कर्मियों की समय पर निर्धारित यूनिफार्म में उपस्थिति, निःशुल्क दवा की उपलब्धता, निःशुल्क जांच सुविधाओं के साथ ही उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं व साफ सफाई स्वच्छता की सघन जांच की एवं सुधारात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। सभी टीमें स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति की जांच कर निदेशालय को रिपोर्ट भेज रही है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि राजकीय चिकित्सा केंद्रों में निर्धारित मापदंडों के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह सुधारात्मक निरीक्षण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण के बाद अब भविष्य में आकस्मिक निरीक्षण करवाये जाएंगे एवं चिकित्सालय समय पर अनुपस्थित पाये गए चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। डॉ.शर्मा ने स्वयं भी 7 चिकित्सा केंद्रों का निरीक्षण किया और मौके पर ही साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक सुधार कार्य करवाये। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं और संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ संबंधित लाभार्थियों को सुलभ करवाने में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित आमजन के सुझाव प्राप्त कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही कर प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जायेगा।