जयपुर। कांग्रेस ने सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। राफेल डील मामले में आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने की अटकलें है, हालांकि वर्मा के सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के साथ एक मामले में विवाद बढऩे पर सरकार ने इन दोनों को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया था। उधर, कांग्रेस व विपक्षी दल इसे राफेल डील विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। राफेल डील में मामला दर्ज होने के डर से वर्मा के साथ अस्थाना को भी हटाया है, जबकि वे दो महीने बाद रिटायरमेंट होने वाले थे। छुट्टी पर भेजे जाने को लेकर वर्मा ने भी सुप्रीम कोर्ट ने याचिका लगाई है, जिस पर कोर्ट ने केन्द्र सरकार,सीवीसी और सीबीआई से जवाब मांगा रखा है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने याचिका में आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले को अवैध करार दिया है। केन्द्र सरकार का फैसला सीबीआई एक्ट का तो उल्लंघन है। साथ ही सीवीसी ने भी नियमों का दुरुपयोग किया है। यह स्वायत्त संस्थाओं में केन्द्र सरकार का सीधा दखल है। याचिका में खडग़े ने सीबीआई डायरेक्टर वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के आदेश को रद्द करने की गुहार की है।