नई दिल्ली। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आज कई आयोजन हुए। गुजरात में दुनिया की सबसे बड़ी सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण हुआ तो देश के हर हिस्से में मेराथन दौड़ हुई। रन फॉर यूनिटी के नाम पर दिल्ली में हुई दौड़ में कई नामचीन खिलाड़ी दौड़े। युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय का खेल विभाग की ओर से नई दिल्ली में इंडिया गेट पर आयोजित दौड़ में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और राष्ट्रीय युवा केन्द्र संगठन के 2000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। खेल जगत की कई हस्तियों जफ र इकबाल, मैरी कॉम, शरद , दीपा के.कर्माकर, अभिषेक वर्मा, और सुश्री सोनिया लादर भी रन फॉर यूनिटी में दौड़ी। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी की ओर से जयपुर, दिल्ली, भोपाल, चण्डीगढ़ समेत देश के तमाम बड़े शहरों में भी रन फॉर यूनिटी के आयोजन किए गए।