Jaipur design show
jkk-3-D live installation
जयपुर। जयपुर सिटीजन फोरम(जेसीएफ) की तरफ से 6 अप्रेल, शुक्रवार को  शाम 6.30 बजे रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में राजस्थान के पृष्ठभूमि पर आधारित नाटक ठाकुर जालिम सिंह का मंचन होगा। इस मौके पर नाट्य क्षेत्र की पांच हस्तियों का सम्मान किया जाएगा।
जेसीएफ के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि रमा थिएटर नाट्य विद्या लक्ष्य डिजिटल की ओर से प्रस्तुत इस नाटक  की निर्देशक व लेखिका  मशहूर कलाकार रमा पाण्डेय हैं। अरोड़ा ने बताया कि जेसीएफ ने राजस्थान में ऑर्गन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांट के लिए जागरुकता अभियान चला रखा है ताकि समाज में स्वप्रेरणा जाग्रत हो। इससे समाज में चेतना आने के साथ-साथ लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। जेसीएफ का अहम मकसद भी यही है कि अधिक से अधिक लोग इस  अभियान से जुड़े ताकि एक खामोशी-अनेक मुस्कान अभियान को मजबूती मिले। जेसीएफ ने इससे पहले बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों के म्यूजिकल प्रोग्राम के साथ हिलैरियस कॉमेडी से भरपूर नाटकों का मंचन भी कराया है। अब तब मशहूर गीतकार गुलजार, अभिनेत्री पूनम ढिल्लो समेत कई अन्य कलाकार जेसीएफ के तहत प्रस्तुतियां दे चुके हैं।
-यह है नाटक  संक्षिप्त कथानक
 नाटक की कहानी चंबानेर के राजा ठाकुर जालिम सिंह की है,जिसने अपने कू्रर शासन से अपना राज्य बसाया है।  जुल्म और अत्याचार से भरी शख्सियत की वजह से खुद उसकी प्रजा उसे पसंद नहीं करती है। राजस्थानी गीत, संगीत व कठपुतली विद्या इस नाटक की बुनियाद है। यह नाटक महागुणी कठपुतली वालों की गलियों से होकर निकलता है जो अपनी परेशानियों और राज्य के राजा के अत्याचारों से जूझ रहे हैं। नाट्य निर्देशक रमा पाण्डे ने बताया कि इसमें 25 से अधिक कलाकार अभिनय करेंगे। इसमें एक तिहाई से अधिक कलाकार कठपुतली कॉलोनी से ही लिए गए हैं। भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ी ऐसी कहानी है जो बुराई की तरफ गए हुए व्यक्ति को अच्छाई की तरफ लाने की पुरजोर कोशिश करती है। रमा पाण्डे ने बताया कि जयपुर में इस नाटक का प्रीमियर शो है। इसके बाद पूरे भारत में इस नाटक के शोज होंगे।
-इनका होगा सम्मान
नाटक ठाकुर जालिम सिंह के मंचन से पहले नाट्य क्षेत्र से जुड़ीं पांच हस्तियों का सम्मान किया जाएगा। इनमें मशहूर नाट्य लेखक गंगाधर शुक्ल, एक्टर नंदलाल शर्मा, एक्टर व नाट्य निर्देशक रणवीर सिंह, लेखक डॉ.हरिराम आचार्य और लेखक मदनलाल शर्मा शामिल हैं।

LEAVE A REPLY