Radhika Apte
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे आज अपना 32वां बर्थडे मना रही हैं। फिल्म जगत में ऐसे बहुत कम एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सांवला रंग होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। और उन्हीं में से एक हैं राधिका आप्टे। राधिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2005 में की थी। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि राधिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत शाहिद के साथ फिल्म ‘लाइफ हो तो ऐसी’ से की थी। लेकिन लोगों को लगता है कि राधिका ने ‘शोर इन द सिटी’ से डेब्यू किया था। फिल्म में तुषार कपूर बतौर एक्टर काम कर रहे थे।
अपनी एक्टिंग के साथ राधिका को विवादित लीक वीडियो की वजह से चर्चा में रही। कॉन्ट्रोवर्सी और राधिका आप्टे का पुराना नाता-सा लगता है। कुछ साल पहले खबर आई थी कि उनकी न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी। उन दिनों राधिका ने खूब सुर्खियां बटौरीं थी। पर राधिका ने फोन करके उन खबरों को गलत बताया था। उस ट्वीट में उन्होंने बताया था कि वह उनकी किसी हमशक्ल ने की है और बहुत कोशिश के बाद भी वह राधिका की कॉपी नहीं कर पाई। इसके बाद वह अश्लील वीडियो के कारण चर्चा में आईं। यह वीडियो अनुराग कश्यप की एक शॉर्ट फिल्म के दौरान शूट की गई थी। इतना ही नहीं पिछले साल आई फिल्म ‘पार्च्ड’ सीन लीक होने से वह मीडिया की सुर्खियों में थी।  साल 2012 में राधिका लंदन बेस्ड म्यूजीशियन बेनेडिक्ट टेलर से गुपचुप शादी कर ली थी। दोनों ने लंदन में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। बताया जाता है कि इनकी मुलाकात 2011 में तब हुई जब राधिका कंटेंपरेरी डांस सीखने के लिए लंदन गई थी और वहीं उनकी मुलाकात बेनेडिक्ट से हुई। एक साल दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली। 2012 में दोनों ने शादी की और 2013 में इसकी पुष्टि की।

LEAVE A REPLY