RAFEL is running away from discussion in the House on the issue: Suresh Prabhu
RAFEL is running away from discussion in the House on the issue: Suresh Prabhu

झूठ की बुनियाद पर आरोपों की राजनीति करती है कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी एक काल्पनिक दुनिया में जी रही है: सुरेश प्रभु

जयपुर। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि राफेल विमान सौदे पर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है, उस फैसले का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है तथा इस फैसले में सत्य की जीत हुई है और कांग्रेस का एक बार फिर झूठ बेनकाब हुआ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राफेल मुद्दे पर झूठ का सहारा लेते हुए देश की जनता का ही नहीं बल्कि सेना का भी अपमान किया है। कांग्रेस पार्टी एक काल्पनिक दुनिया में जी रही है, जिसमें सच और न्याय की कोई गुंजाइश नहीं है। कांग्रेस खुद ही सवाल खड़े करती है, वकील भी वही है। कांग्रेस पार्टी की इस सोच की तरह से देश नहीं चल सकता है।

राफेल मुद्दे पर हम संसद में चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन कांग्रेस सदन में इस मुद्दे पर चर्चा करने से दूर भाग रही है। सदन में चर्चा होगी तो देश की जनता को पूरा सच ज्ञात हो जायेगा कि कांग्रेस ने किस तरह से झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित किया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि कांग्रेस के शासनकाल में गर्वनमेन्ट-टू-गर्वनमेन्ट डील क्यों नहीं हुई ? वर्ष 2007 से 2014 तक देश की रक्षा जरूरतों से सम्बन्धित सभी मामलों को अटका कर कांग्रेस की सोनिया और मनमोहन सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया था।

प्रभु ने कहा कि राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस ने निर्णय प्रक्रिया, डील की कीमत और आॅफसेट पार्टनर इन तीन मुद्दों पर सवाल उठाये थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इन तीनों मुद्दों पर बहुत ही स्पष्टतापूर्वक अपना फैसला दिया और कांग्रेस के सारे आरोपों को निराधार करार दिया एवं कहा गया कि इसमें जाँच की कोई जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY