जयपुर. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखकर भेजे इस्तीफे में कहा हैं कि वे गुजरात में कांग्रेस की अप्रत्याशित हार की संपूर्ण जिम्मेदारी लेता हूं और आज इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं। शर्मा ने खड़गे से इस्तीफे को मंजूर करने का आग्रह किया है। शर्मा राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री हैं और केकड़ी से विधायक है। रघु शर्मा को अक्टूबर 2021 में गुजरात कांग्रेस प्रभारी बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने राजस्थान के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और गुजरात में सक्रिय हो गए थे। आज गुजरात चुनाव के नतीजे आए हैं और वहां कांग्रेस को अब तक की सबसे अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है और उनका आंकड़ा बीस भी पार नहीं कर पाया है। ऐसे में शर्मा ने खुद इस हार की जिम्मेदारी ली और पद से इस्तीफा दे दिया। गुजरात में उनका पाटीदार नेता और गुजरात कांग्रेस के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल से विवाद भी हुआ और पटेल ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। पटेल भी गुरूवार को आए नतीजों में बीजेपी से विधायक बन गए हैं।
- करियर
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- चुनाव आयोग
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- सीएमओ राजस्थान