गोरखपुर। यूपी चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के बाद चुनावी सरगर्मी ओर बढ़ गई है। सभी दल अपनी जीत के लिए विरोधी दलों पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। सोमवार को गोरखपुर में आयोजित चुनावी सभा में सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर प्रहार किए। राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदीजी ऐसे बेटे हैं, जो मां से भी सौदा करता है। पीएम मोदीजी ने कहा था, मित्रों, गंगा मैय्या ने मुझे बुलाया है. हिंदुस्तान में गंगा मैय्या का सिर्फ एक ही बेटा है, वो है नरेंद्र मोदी। यह जो बेटा है, वह मां से सौदा भी करता है। कहता है पहले मुझे पीएम बनाओ, फि र आपका काम करूंगा। गंगा और घाटों को साफ कर दूंगा। पूरे बनारस को स्मार्ट सिटी बना दूंगा। मां ने बेटे को तो पीएम बना दिया, लेकिन पीएम मोदी बनारस को कुछ नहीं दे पाए।
– कौन है, जो गधों की विशेषता जानना चाहता है: अखिलेश
सीएम अखिलेश ने भी पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि हमने तो मात्र एक गधे के विज्ञापन के बारे में कहा था, लेकिन भाजपाई नाराज हो गए। वे बोलते हैं कि मुख्यमंत्री को उनकी विशेषता पता नहीं। हमते कहते हैं कि हम ऐसी विशेषता नहीं चाहते हैं। आप ही बताइए कोई गधों की भी विशेषता जानना चाहता है। सीएम अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि सुना है एक बाबा जी हैं यहां पर, जिन्हें कब्रिस्तानों की बड़ी चिंता रहती है। वे पूरे यूपी में कहीं भी चले जाएं, उन्हें लैपटॉप मिलेंगे।