जयपुर. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहलोत सरकार के कामकाज की तारीफ करने के साथ पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का फोटो लगाकर सियासी चर्चा छेड़ दी हैं। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मेडिकल के क्षेत्र में गहलोत सरकार के कामकाज को सराहा है। सरकार की तारीफ वाली पोस्ट में अशोक गहलोत के साथ सचिन पायलट का भी फोटो लगाया है। गहलोत सरकार की तारीफ में की गई पोस्ट के फोटो में पायलट की एंट्री को बदलते सियासी समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकार इसके जरिए दो तरह के मायने निकाल रहे हैं। सरकार की तारीफ में पायलट के फोटो के इस्तेमाल के पीछे आपसी खींचतान मिटाकर एकता दिखाने के प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने सचिन पायलट को भी बराबर महत्व देने का मैसेज दिया है।
– राजस्थान से जो वादा किया वह निभाया
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जनता से किया अपना एक और वादा निभाया है। प्रदेश में चल रही नि:शुल्क दवा योजना में 824 और दवाइयों को शामिल किया गया है। राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बना जहां लगभग 1795 दवाइयां बिल्कुल मुफ्त मिल रही हैं। इनमें से कई महंगी जीवनरक्षक दवाइयां भी मुफ्त मिलेगी, जिससे लाखों लोगों की जिंदगी बचेगी। कांग्रेस सरकार, राजस्थान की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य जनता के जीवन को बेहतर बनाना है। सभी हाॅस्पिटल में मुफ्त में अच्छा इलाज, जांच, दवाइयां उपलब्ध कराकर अमीर और गरीब के बीच की गहरी खाई को कम करना हमारी प्राथमिकता है। कांग्रेस पार्टी ऐसा हिंदुस्तान चाहती है जहां सब बराबर हो, सबको सामान अधिकार, अच्छा जीवन, अच्छी सुविधाएं मिलें, ताकि हमारा देश तरक्की कर सके। राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार के मेडिकल सेक्टर में किए कामकाज की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर किए इस पोस्ट में सीएम अशोक गहलोत के साथ पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का फोटो भी लगाया है। इसे पायलट को भी अहमियत देने से जोड़कर देखा जा रहा है।
राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों के वक्त अशोक गहलोत और सचिन पायलट को गुड मिक्स फॉर्मूले से काम करने को कहा था। अब फिर गहलोत और पायलट के बीच गुड मिक्स फॉर्मूला अपनाया जा रहा है। कांग्रेस में पायलट और गहलोत खेमों के बीच खींचतान शुरू से है, अब चुनावी साल से पहले इसे कम करने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY