नई दिल्ली। अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की आज शहादत दिवस पर सभी ने उन्हें याद किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीनों क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि इन महान शहीदों के विचार और आदर्श की लड़ाई जारी रखी जाएगी। इनके आदर्शों और विचारों को मरने नहीं दिया जाएगा।
अपने फेसबुक पोस्ट पर राहुल गांधी ने लिखा कि ये तीनों क्रांतिकारी सिर्फ नाम नहीं है, बल्कि हमारी रगों में दौड़ता क्रांति का जज्बा है। उनका जीवन आज भी हमें मजबूत बनाता है और संस्कार देता है। उन्हें शत शत नमन। 23 मार्च 1931 को आजादी की लड़ाई के दौरान देश के महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को ब्रिटिश सरकार ने फांसी दी थी। इस दिन को शहादत दिवस के तौर पर मनाया जाता है।