Rahul gandhis allegations

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ स्वतंत्रता सेनानी और हिन्दुराष्ट्रवादी वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने मुंबई पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। राहुल गांधी ने हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में वीर सावरकर की देशभक्ति और आजादी के आंदोलन में भूमिका पर सवाल उठाते हुए बयान दिया था कि सावरकर ने जेल से छूटने के लिए अंग्रेजी सरकार से माफी मांगी थी। इस माफी की वजह से वे जेल से छूटे थे।

उस समय कांग्रेस के नेता महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरु, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ.भीमराव अम्बेड़कर समेत हजारों कांग्रेस जन जेलों में थे। राहुल गांधी ने सावरकर की ओर से अंग्रेजों को लिखे गए एक पत्र के हवाले से कहा था कि सावरकर ने जेल से रिहा होने के लिए लिखा था कि वे अंग्रेजों के लिए कुछ भी करेंगे। वे किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं है। मुझे जेल से रिहा कर दो। इस बयान को लेकर वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने गलत बयानबाजी की है। शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में रणजीत सावरकर ने लिखा है कि उनके दादा वीर सावरकर महान देशभक्त थे। राजनीतिक फायदा लेने के लिए वे गलत बयानबाजी करके उनके परिवार और दादा वीर सावरकर की छवि खराब कर रहे हैं।

रणजीत सावरकर ने पुलिस से राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि वीर सावरकर को भाजपा एक महान देशभक्त, स्वतंत्रता सेनानी और हिन्दुवादी नेता के तौर पर देखती है। पार्टी में सावरकर को विशेष महत्व भी दिया जाता रहा है। राहुल गांधी कई बार वीर सावरकर के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं।

LEAVE A REPLY