दिल्ली। गुजरात के बनासकांठा में शुक्रवा को बाढ़ पीडि़तों से मिलने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हमला हुआ। इस हमले के दौरान राहुल गांधी की कार के शीशे टूट गए। हालांकि इस दौरान वे सुरक्षित रहे। बनासकांठा में लोगों से मिलने के बाद वे एक सभा में पहुंचे। जहां कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए।

इस पर राहुल बोले कि मैं इन काले झंडों से डरता नहीं हूं। बाद में उनकी कार पर पथराव किया गया। राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपके बीच आना चाहता था और यह बताना चाहता था कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। राहुल गांधी ने आज ही राजस्थान के जालौर जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। वे सांचौर के कच्छेला, देवड़ा, दवई, अमली, हदेचा गए और बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों को संसद में उठाएंगे।

LEAVE A REPLY