जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट की मुलाकात हो सकती है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ की भी राहुल गांधी से मुलाकात होगी। तीनों राज्यों में मंत्रिमण्डल गठन होना है। मंत्रिमण्डल में मंत्रियों के चयन को लेकर तीनों राज्यों के सीएम व डिप्टी सीएम राहुल गांधी से चर्चा करने आए हुए हैं।
शुक्रवार को राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई थी। आज मुलाकात में तीनों राज्यों के मंत्रियों पर मंथन होगा और उनके नाम भी फाइनल हो सकते हैं। प्रदेश प्रभारी पहले ही मंत्रियों के नामों पर चर्चा कर चुके हैं। चर्चा है कि सीनियर्स विधायकों को ही केबिनेट में शामिल किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमण्डल का विस्तार किया जाएगा। तीनों राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष के नाम भी तय होंगे। उधर, तीनों राज्यों में मंत्री बनने वाले की दौड़ में शामिल विधायक भी दिल्ली में डेरा डाले हुए है। वे भी सीएम के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश प्रभारियों के संपर्क में है।