नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा से पूर्व सांसद रहे क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की आज अहम मुलाकात होनी जा रही है। इस मुलाकात के बाद सिद्धू कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं। सिद्धू की पत्नी पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी है। सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। सिद्धू के कांग्रेस ज्वाइन करने पर कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सिद्धू अगले एक दो दिनों में कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे। बुधवार से हमारा कैंपेन शुरू हो जाएगा। वह कभी भी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगी। अमृतसर की लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अमरिंदर ने कहा कि इस पर कांग्रेस अध्यक्ष निर्णय लेंगी कि वहां से कौन चुनाव लड़ेगा। अमरिंदर ने कहा कि आने वाले चुनाव में हमारा मुख्य मुद्दा पंजाब में फैला हुआ नशा और बेरोजगारी होगा। पंजाब की इकोनॉमी को पटरी पर लाने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY