जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 26 दिसम्बर को बारां में आएंगे। वे इस दिन आहूत एक जनसभा को संबोधित करके केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की विफलताओं, घोटालओं और नोटबंदी से जनता को हो रही परेशानी जनता के सामने रखेंगे। राहुल गांधी के आगमन को देखते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने भी जोरशोर से तैयारियां शुरु कर दी है। मंगलवार को पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने बारां जिंले का दौरा कर तैयारियों का मुआयना किया। पायलट ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। दो दिवसीय बारां एवं झालावाड़ जिले के दौरे में पायलट ने बारां शहर में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक की। कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के आगमन और जनसभा को सफल बनाने की जिम्मेमदारी देते हुए पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहे सत्ता में हो या ना हो, वो हर कार्यकर्ता के सुख दु:ख में जनता के साथ खड़ी की है और हमेशा साथ रहेगी। पायलट ने कहा कि भाजपा जनता की गाढ़ी कमाई से अपने 3 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। नोटबंदी के बाद देश में आर्थिक आतंक पैदा हो चुका है। पायलट ने कहा कि राहुल गांधी लगातार देश के सभी राज्यों का दौरा कर रहे है और जनता को सरकार की सच्चाई से अवगत करवा रहे है। 26 दिसम्बर को बारां के कॉलेज ग्राउंड में एक विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY