जयपुर। विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस व भाजपा का चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है 9 अक्टूबर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के तूफानी चुनावी दौरे पर आ रहे हैं. दो दिन में राहुल गांधी दो संभाग कवर करके चुनावी माहौल को गरमाएंगे.बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लगातार दौरों और अजमेर में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा का जवाब कांग्रेस राहुल गांधी की सभा से देगी. राहुल गांधी 9 अक्टूबर को यूपी बॉर्डर से लगते धौलपुर जिले से रोड शो शुरू करेंगे.
राहुल का रोड शो धौलपुर, भरतपुर और दौसा जिलों को कवर करेगा. 10 अक्टूबर को राहुल गांधी बीकानेर में रोड शो और सभा करेंगे. राहुल गांधी लंबे समय बाद भरतपुर संभाग में आ रहे हैं. जबकि भाजपा अध्यक्ष लंबे समय से राजस्थान में दौरे और सभाएं कर रहे हैं. राहुल गांधी का 20 दिन में यह दूसरा चुनावी दौरा होगा. इससे पहले राहुल गांधी ने 20 सितंबर को डूंगरपुर के सागवाड़ा में सभा की थी. आने वाले दिनों में राष्ट्रीय नेताओं के दौरे और सभाएं बढ़ाकर कांग्रेस चुनाव प्रचार को तेज करेगी. राष्ट्रीय नेताओं के दौरों के जरिए अब चुनावी माहौल गरमा जाएगा. राहुल गांधी राफेल और किसान सहित कई मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार को चुनावी सभाओं में घेरेंगे।