राहुल गांधी आएंगे राजस्थान, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे
जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान आ रहे हैं। वे राजस्थान के बाढ़ प्रभावित जिले पाली, सिरोही, जालौर, बाड़मेर-जैसलमेर का दौरा कर सकते हैं। संभवतया: चार अगस्त को प्रभावित जिलों में आएंगे। उनका गुजरात के प्रभावित जिलों में भी जाने का कार्यक्रम है। इस दौरान वे प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे और लोगों से मिलेंगे। उधर, राहुल गांधी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे को लेकर राजस्थान में बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने राहुल गांधी के दौरे पर कहा कि हम काम करते हैं, नकारात्मक सियासत हमनें नहीं की है। सरकार-पार्टी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खूब काम कर रही है। मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने भी राहुल दौरे पर कहा कि राहुल गांधी देर आए, लेकिन दुरुस्त आए। वैसे बाढ़ प्रभावित जिलों में सरकार ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है। किसी तरह की परेशानी नहीं है।
nice bahut hi accha laga ki pk ki congress party ko dekh rahi hai