नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में अब उनके खिलाफ आक्रोश की लहर देखने को मिल रही है। इसके पीछे वजह जो उभरकर सामने आई वो यह रही कि अमेठी में राहुल गांधी के गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा नजर आ रहे हैं।

हालांकि कांग्रेस इसे भाजपा और आरएसएस की साजिश करार दे रही है। फिर भी जिस तरह से राहुल का यह संसदीय क्षेत्र पोस्टरों से अटा पड़ा है। उसे स्थिति को यही जान पड़ रही है। पोस्टर में लिखा है कि राहुल गांधी के लापता होने से क्षेत्र का विकास ठप है। जनता खुद को ठगा व अपमानित महसूस कर रही है। अमेठी में इनकी (राहुल) जानकारी दने वालों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा। पोस्टर में निवेदक के स्थान पर समस्ता जनता अमेठी लिखा गया है। इस पोस्टर में मुद्रक व प्रकाशन की जानकारी नदारद है।

-भाजपा व आरएसएस की साजिश
इधर राहुल गांधी के पोस्टरों के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने कहा कि यह भाजपा व आरएसएस की साजिश है। पहले भी ऐसी हरकते सामने आ चुकी है। इस मामले में अब पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। हालांकि भाजपा ने इस तरह के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि इस घटनाक्रम से भाजपा व आरएसएस का कोई लेना देना नहीं है। भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी में कुछ करते तो यह स्थिति नहीं आती। बता दें राहुल गांधी इससे पहले फरवरी माह में विधानसभा चुनाव के दौरान अमेठी में आए थे। हाल ही एक अगस्त को एनएच-56 को फोरलेन में तब्दील करने के दौरान मकान व दुकानों को हटाने से प्रभावित हुए अमेठी के लोगों ने लखनऊ में राहुल से मुलाकात की थी।

LEAVE A REPLY