rahul gandhi-narendra modi
rahul gandhi-narendra modi

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात जुलाई के जयपुर दौरे को प्रदेश में चुनावी शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी दो लाख से अधिक लाभार्थियों व भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करके एक तरह से प्रदेश में चुनावी संग्राम की शुरुआत करेंगे। पीएम के दौरे के बाद प्रदेश की सियासत तेजी से बढ़ेगी। कांग्रेस ने भी पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को अंतिम रुप दे दिया है। राहुल गांधी सोलह जुलाई को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं।

वे हनुमानगढ़ और गंगानगर से कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। वहां की ब्रहणी मंदिर व अन्य प्रमुख मंदिरों में ढोल लगाकर राहुल गांधी जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत करेंगे। वे हनुमानगढ़ और गंगानगर में पैदल यात्रा करके लोगों से मुलाकात करेंगे। उनके दुख-दर्द सुनेंगे। इस दौरे को लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरु कर दी है। एक तरह से राजस्थान में चुनाव अभियान की शुरुआत बताया जा रहा है। इस दौरे के बाद दूसरे जिलों व संभागों में भी राहुल गांधी के दौरे तय किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY