बीकानेर. बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कार्यालय डागा चौक में आगामी 10 अक्टूबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के बीकानेर आगमन पर तैयारी हैतु बैठक आयोजित किं गयीं. बैठक में तय किया गया कि मेडिकल कॉलेज में बीकानेर शहर से अधिक जनता को रैल्ली में लेकर चलना है आयोजन हेतु आज सभी पदाधिकारियों प्रकोष्ठ और अग्रिम संगठनों को मीटिंग में प्रदेश के दिशा निर्देशों से अवगत करवाया गया|
बैठक में तय किया गया कि बीकानेर शहर के प्रतेयक वार्ड से कम से कम 1500 लोगो को रैल्ली के रूप में मेडिकल मैदान लाना है इसके लिए सभी पदाधीकारियो को उनकी जिमेदारी दी गयी. बैठक को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व काबीना मंत्री डॉक्टर बुलाक़ीदास कल्ला ने कहा कि आज पूरा देश भाजपा की मार से त्रस्त है और जनता कांग्रेस किंतर्फ आशा भरी नजरों से देख रही है कांग्रेस को ही विकल्प विकल्प के रूप में देख रही है और बिकानेर मैं राहुल गांधी की रेली पूरे देश में एक संदेश के रूप में जाएगी पूरा भारत वर्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को शासन सौपने जा रहा है| डॉक्टर कल्ला ने कहा कि भाजपा के कथनी और करनी को देश पहचान चुका है और आने वाले समय में 2018 में राजस्थान और 2019 में पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस का परचम लहराएगा और कांग्रेस की सरकार| डॉ कल्ला ने राहुल गांधी जी के रैली हैतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अधिकधिक लोगो को लाने का संकल्प दिलवाया.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि बीकानेर में राहुल गांधी जी का कार्यक्रम पूरे देश के लिए एक मिशाल साबित होगा और बीकानेर की धरा से से यह संदेश पूरे हिंदुस्तान में जाएगा कि कांग्रेस पूरे दम खम के साथ वापिस आ रही है इसके लिए हम सभी को अभी से अपने-अपने वार्डो में मोहल्ले में तैयारी हैतु लग जाना है पूरे शहर की हर वार्ड हर गली से लोगो को लाना है यशपाल गहलोत ने प्रदेश के दिशा निर्देशों से अवगत करवाते हुए कहा कि आने वाले समय में हम सबको राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूत करना है ऐसा कार्य करो और लोगो को जाग्रत करो कि लगे कि चप्पा चप्पा राहुल गांधी के स्वागत के लिए तो है बेताब है और उन सबको उनके नेतृत्व सरकार बनानी है और बीकानेर की जनता ने भी तय कर लिया है कि इसकी शुरुआत बीकानेर जिले से होगी