pm narendra modi-rahul-gandhi
pm narendra modi-rahul-gandhi

नयी दिल्ली: राहुल गांधी द्वारा सिंगापुर के एक विश्वविद्यालय में संबोधन को लेकर आज कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध हुआ। इस संबोधन में गांधी ने भाजपा पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया।

भाजपा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष गांधी की विदेश में अपने बयान से भारत को ‘‘बदनाम’’ करने की आलोचना करने के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि देश के 70 साल के इतिहास को ‘‘गाली देने’’ का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अपनी सिंगापुर यात्रा में भारत के बारे में की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछने पर सुरजेवाला ने कहा, ‘‘विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गाँधी का यह कर्तव्य है कि वह एक अहंकारी सरकार को, एकछत्रवादी सरकार को सच का आईना दिखाते रहें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस देश के प्रधानमंत्री विदेश जाकर 70 साल के देश के इतिहास को गाली देते हैं। वह कहते हैं कि भारतीय होना ही शर्मसार था। ’’ इस पर भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह राव ने जवाब दिया कि मोदी ने अपनी विदेश यात्राओं से देश की प्रतिष्ठा बढायी जबकि गांधी ने इसे कम किया है।

LEAVE A REPLY