Saharanpur: Congress Vice President Rahul Gandhi addresses supporters during his Kisan Yatra in Saharanpur, UP on Wednesday. PTI Photo (PTI10_5_2016_000272B)

हरिद्वार। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तराखण्ड चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित रोड शो में तब अजीब स्थिति हो गई, जब रोड शो में पीएम नरेन्द्र मोदी के नारे लगने लगे और रोड शो मार्ग में पोस्टर-बैनर भी भाजपा के नजर आए। शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग भाजपा के झंडे लेकर लहराते रहे और पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। राहुल गांधी सीएम हरीश रावत के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। हालांकि शो के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात थे। राहुल गांधी भी इन सभी को नजर अंदाज करते आगे बढ़ते रहे और जनता को संबोधित करते रहे। राहुल ने कहा कि हरीश रावत ने भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई की है और प्रदेश को अच्छा शासन दिया है। पीएम मोदी के नारे और भाजपा झण्ड़े को देखकर यह भी कहा कि भाजपाई मेरे रोड शो में आए हैं, इनका स्वागत है।

LEAVE A REPLY