Rahul is an expert on childish statements: Mahesh Sharma

नयी दिल्ली। भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ‘‘बचकाने बयानों के विशेषज्ञ हैं।’’ इससे पहले राहुल ने सरकार के जीएसटी एवं नोटबंदी के फैसलों को लेकर वित्त मंत्री अरूण जेटली पर हमला बोला था।

राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘डॉ. जेटली नोटबंदी एवं जीएसटी के कारण अर्थव्यवस्था आईसीयू में है।’’ जेटली पर तंज करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं : मगर आपकी दवा में दम नहीं।’’ वित्त मंत्री की आलोचना पर तीखा प्रहार करते हुए शर्मा ने राहुल की अपनी ही पार्टी में स्थिति को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर है तथा जीएसटी एवं नोटबंदी, दोनों निर्णयों के लिए देश की विश्व भर में सराहना हो रही है।

उन्होंने पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘राहुल गांधी जी बचकाने बयान देने के विशेषज्ञ हैं। भारत के लोग ही नहीं उनकी अपनी पार्टी के लोग भी इसे जानते हैं।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘उनकी पार्टी में भी उनकी कितनी स्वीकार्यता है। वास्तव में लोग अब कहने लगे हैं कि यदि आपको कहीं भाजपा को जिताना है तो बस वहां राहुलजी को भेज दीजिए।’’ शर्मा ने दावा किया कि राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपने में इसलिए देरी हो रही है क्योंकि पार्टी के भीतर ही मतभेद है। उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका अंदरूनी मामला है तथा लोग इसके बारे में जानते हैं। उनकी स्वयं की पार्टी में भी इस बात को लेकर विवाद है कि वह इस पद के योग्य हैं या नहीं।’’

LEAVE A REPLY